करंट की चपेट में आए युवक, मौत

देहरादून। कौलागढ़ के शांति विहार में एक दुखद सामने आई है फर्श घिसाई का काम कर रहे 2 लड़के करंट की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले थे। कंट्रोल रूम में स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शान्ति विहार, कौलागढ में दो व्यक्तियों को निर्माणाधीन मकान में काम करते समय करंट लग गया है। इस सूचना पर तत्काल मौकै पर प्रभारी थाना कैंट मय पुलिस बल के पहुंचे, मौके पर पहुंचकर पाया कि निर्माणाधीन मकान मुकेश रोहेला का है। इस मकान में दो लड़के फर्श घिसाई का काम कर रहे थे, काम करने के दौरान दोनों लड़कों को अचानक करंट लग गया जिनको तत्काल अस्पताल भिजवाया गया गया। वहां पर दोनों मृत घोषित किए गए, दोनों के परिजन मौजूद नहीं है, परिजनों के उपस्थित होने पर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। अखिल वर्मा उर्फ नन्हे पुत्र रामस्वरूप वर्मा निवासी भारतपुर बिलसंडाजिला पीलीभीत उम्र 20 हाल निवासी पटेल नगर देहरादून और छोटू निवासी भारतपुर बिलसंडा जिला पीलीभीत उम्र 25 हाल निवासी पटेल नगर देहरादून शामिल हैं।