नगर निगम ने चलाया अभियान

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु एक वृहद अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हेमंत आर्य द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उनके घरों में डेंगू लार्वा देख उसे मौके पर नष्ट कराया गया। डेंगू से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान देखा गया कि श्रवणनाथ, हरिद्वार में स्थित एक होटल दादा बोदी द्वारा कूड़ा और गंदगी होटल के पीछे स्थित आवासीय परिसर में फेंका जा रहा था जो खतरनाक वेक्टर जनित रोगों को बढावा दे रहा था जिसे देख उसकी फटकार लगाते हुए 5000 रुपये का चालान एंटी लिटरिंग एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत काटा गया और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। डेंगू के खिलाफ जंग की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ज्वालापुर जोन में वार्ड न०३८,३९,४०,४१ में अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया एवं लगभग १२० घरों में जाकर डेंगू लार्वा की पहचान कर उसको मौके पर नष्ट किया गया अभियान में माननीय पार्षद जोली प्रजापति, नगर निगम से लेखाकार  चंद्रशेखर शर्मा,च्पन विवेक शर्मा ,स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीकान्त, सहायक लेखाकार राजीव शर्मा , नन्दन शर्मा, विकास एवं छेत्र के समस्त हवलदार,पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *