देहरादून। समय लम्बे समय प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने 300 पुलिसकर्मियोंके प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। नियमावली के अनुसार इन पुलिसकर्मीयों को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय का कार्मिक विभाग सीनियरिटी के आधार पर प्रमोशन लिस्ट तैयार करने में जुुुट गया है। वहीं 400 से अधिक पीएसी व अन्य फोर्स के जवानों को तकनीकि कारणों के चलते प्रमोशन पाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जिन कांस्टेबलों को अब प्रमोशन मिलेगा, उनमें से अधिकांश अपने रिटायरमेंट के नजदीक हैं। बता दें कि शासन से कुछ दिन पहले ही वरिष्ठता के आधार पर वर्ष 2002 बैच के 87 दारोगा को इंस्पेक्टर बनाए जाने वाले आदेश के बाद कांस्टेबलों के पदोन्नति का रास्ता साफ हुआ था। ऐसे में अब इसी क्रम में पहले 300 सिविल और आर्म्ड पुलिस जवानों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन मिलने जा रहा है।