उत्तराखंड में 33 हजार लोग कोरोना से संक्रमित

देहरादून। देवभूमि में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को पूरे प्रदेश में एक हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए। वहीं 15 संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई। पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 33 हज़ार के पार पहुँच गई है। सोमवार को  लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या भी एक हजार से अधिक 1037 रही है।
शाम साढ़े सात बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार  को अल्मोड़ा जिले में 7, बागेश्वर में 3, चमोली में 36, चंपावत में 20, देहरादून में 385, हरिद्वार में 224, नैनीताल में 46, पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 24, यूएस नगर में 214 और उत्तरकाशी में 37 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में अब तक के सर्वाधिक 154, चमोली के 29, चंपावत के 11, देहरादून के 271, हरिद्वार के 197, नैनीताल के 124, पौड़ी के 23, रुद्रप्रयाग के 3, टिहरी के 1, यूएस नगर के 171 व उत्तरकाशी के 53 लोग  ठीक हुए हैं।  सोमवार  को एम्स ऋषिकेश में 60 वर्षीय दो व 52 व 62 वर्षीय दो अन्य महिलाओं तथा 65, 56, 50, 43 व 34 वर्षीय पुरुषों, दून मेडिकल कॉलेज में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग तथा एसटीएच हल्द्वानी में 42 वर्षीय महिला व 61 व 86 वर्षीय दो बुजुर्गों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *