देवभूमि में 34,407 हुए कोरोना से संक्रमित

- मंगलवार को मिले1391 संक्रमित
- 9 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत
- पौड़ी जनपद में भी बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
देहरादून: उत्तराखंड देवभूमि में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। कम होने के बजाए इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को 1,391 कोरोना संक्रमित मिले, इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 34,407 का आंकड़ा पर कर चुका है। वही मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 438 हो चुकी है। मैदानी जिलों के साथ ही अब कोरोना पहाड़ी जिलों में कहर ढा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 1,391 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1008 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 67.09 फीसदी है। आज अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 07, चम्पावत में 23, देहरादून 421, हरिद्वार 219, नैनीताल 226, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग में 27, टिहरी में 31, उधमसिंहनगर में 318 और उत्तरकाशी में 51 नये मामले सामने आये हैं।इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34,407 तक जा पहुंचा है। इनमे से 23,085 ठीक हो चुके हैं, जबकि, 438 लोगों की मौत हो चुकी है। 145 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 10,739 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।