देवभूमि में 35,947 लोग कोरोना की चपेट में

कोरोना संक्रमित 9 लोगों की बुधवार को हुई मौत
1540 मिले संक्रमित
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है और प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में हैं। बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1540 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 41, 45 46, 62 व 67 वर्षीय वृद्ध एवं 67 व 75 वर्षीय महिलाओं तथा एसटीएच हल्द्वानी में 49 व 60 वर्षीय दो व्यक्तियों की मौत गई।पौड़ी में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पौड़ी जनपद के कोटद्वार में कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है, वहीं श्रीनगर में भी कोरोना बढ़ रहा है। बुधवार को कोरोना 1540 नए मामले आए। देहरादून में बुधवार को 429 नए मामले मिले । हरिद्वार में 363 नए केस मिले। ऊधम सिंह नगर में 246 मामले मिले । अल्मोड़ा में 97 बागेश्वर 84 चमोली 31 नैनीताल 118, पौड़ी 51 पिथौरगढ़ 55, रुदप्रयाग 7 ,टिहरी 12, उत्तरकाशी 47, सक्रमित मिले। बुधवार को चम्पवात ज़िले में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। उत्तराखंड में कोरोना सक्रमितो मरीजों का संख्या 35947 के आंकड़े को पार कर चुकी है। जिसमे से 24277 मरीज ठीक भी हो चुके है राज्य में अब 11O68 मरीज है जिसमे से अभी प्रदेश में कोरोना से अब तक 447 लोग जान गवां चुके हैं ।