दो IAS और तीन PCS अफसरों के तबादले

देहरादून। शासन ने प्रदेश में दो IAS और तीन PCS अधिकरियों के तबादला कर दिया गया है। इस बावत अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने स्थानान्तरण आदेश जारी कर दिया है। आईएएस आशीष जोशी को प्रभारी सचिव पेयजल बनाया गया है। आईएएस अंशुल सिंह को हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर के साथ ही उप मेला अधिकारी का अतरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं PCS अधिकारियों में पीसीएस अफसर आलोक कुमार पाण्डेय से हरिद्वार नगर आयुक्त का जिम्मा वापस ले लिया है। उनकी जगह जय भारत सिंह को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है। उनसे नगर आयुक्त रुद्रपुर का जिम्मा वापस ले लिया गया है। दयानंद सरस्वती से डिप्टी कलेक्टर चम्पवात का जिम्मा वापस लेकर उन्हें हरिद्वार उप मेलाअधिकारी कुम्भ का जिम्मा सौंपा गया है।