उक्रांद ने राज्य के अमर शहीदों एवं दल के दिवंगत नेताओं का किया श्राद्ध  

देहरादून । उत्तराखंड क्रान्ति दल ने राज्य के अमर शहीदों एवं दल के दिवंगत नेताओं का  तर्पण श्राद्ध किया।
उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा राज्य के अमर शहीदों एवम दल के दिवंगत नेताओं का अमावस्या तर्पण व श्राद्ध पार्ट में किया। श्राद्ध व तर्पण महानगर ईकाई अध्यक्ष सुनील ध्यानी  की ओर से किया गया। इस मौके पर ध्यानी ने कहा कि राज्य के शहीदों को अपना बलिदान दिये 26 वर्ष हो चुके है। साथ ही दल के संघर्षशील राज्य के लिये समर्पण करने वाले स्वर्गीय नेताओं में पहाड़ के गांधी स्व इंद्रमणि बड़ोनी,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली,श्रीदेव सुमन, बाबा मोहन उत्तराखंडी,डी डी पंत,विपिन त्रिपाठी,जसवंत सिंह बिष्ट,वेद उनियाल,राम कृष्ण पंत,सतीश थपलियाल,रवि वर्मा,लक्ष्मण सिंह राणा, सहित सभी का तर्पण श्राद्ध किया गया। मुख्य यजमान पूजा में श्री प्रताप सिंह कुँवर थे। राज्य के बने इन 20 वर्षो में राज्य के शहीदों के स्वप्नों का उत्तराखंड नही बन पाया। आज तर्पण और श्राद्ध के द्वारा यह संकल्प लिया गया कि उस सपने को पूरा किया जायेगा, राज्य की अवधारणा अभी तक पूरा हुआ नही है। उक्रांद राज्य के अमर शहीदों और दल के संघर्षों के स्वप्नों को पूरा करने के लिये प्रतिबंध है। आज तर्पण और श्राद्ध कार्यक्रम दल के संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार,ए पी जुयाल,लताफत हुसैन,किशन सिंह मेहता,सुनील ध्यानी, बहादुर सिंग रावत,प्रताप कुँवर,रेखा मिंया,प्रमिला रावत,राजेश्वरी रावत,आशीष नौटियाल,किरण कश्यप, मीनाक्षी घिल्डियाल,अशोक नेगी, नवीन भदुला, आशाराम भदुला, नवीन वर्मा,राजेन्द्र नेगी,धर्मेंद्र कठैत,राजेन्द्र प्रधान,ऋषि राणा, समीर मुंडेपी,पंकज पैन्यूली,सोमेश बुडाकोटी, विजय बौड़ाई,गणेश काला, उत्तम रावत,भूपेंद्र नेगी,अनीश सकलानी,वरुण नागपाल,विनोद बडोला,गणेश काला, दीपक रावत,उपेंद्र नेगी,भगवती डबराल,विजेंदर रावत,उपेंद्र नेगी मनोज वर्मा आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *