बाहर से आने वालों का हो निशुल्क कोरोना टेस्ट

देहरादून। उत्तराखण्ड में अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट का शुल्क भारी पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक मार गरीब लोगों पर पड़ रही है। सरकार के इस फैसले से बाहर से उत्तराखण्ड में आने वाले लोग परेशान हैं। सरकार को जनता को राहत देने के लिए कोरोना टेस्ट मुफ्त में करवाना चाहिए जिससे गरीब लोगों को राहत मिल सके। आप के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि बाहर से उत्तराखंड में आने वाले हर व्यक्ति को पहले 2400 रूपये का कोरोना टेस्ट करवाना होगा उसके बाद ही उसे राज्य की सीमा में आने दिया जाएगा। सरकार का यह फरमान राज्य में आने वाले गरीब लोगों पर भारी पड़ रहा है। आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है । उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी को रोकने के लिए व जनता को राहत देने के लिए सरकार से मुफ्त टेस्ट करना चाहिए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश में जो भी आएगा उसे कोविड टेस्ट करवाना होेगा। टेस्ट 2400 रूपये का है। यह टेस्ट तीन दिन तक ही वैलिड होगा। यह फरमान अनुचित है । इस निर्देश को जारी करने से पहले सरकार ने यह नहीं सोचा कि यदि कोई पांच या उससे अधिक लोग आएंगे तो उनका टेस्ट करवाने में ही हज़ारों रुपए खर्च हो जाएंगे। अगर कोई गरीब होगा तो वह यह कैसे वहन करेगा। आनंद ने कहा कि यदि सरकार को इतनी ही चिंता है तो बाहर से आने वालों का कोेविड टेस्ट सरकार अपने खर्च पर करवाए। इस टेस्ट को बाहर से आने वालों के लिए मुुुफ्त कर देेना चाहिए।