आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं, और संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग भौचक्के हैं। बृहस्पतिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 1,192 मामले सामने आए । वहीं बृहस्पतिवार को कोरोना से आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। 8 एम्स ऋषिकेश में, 1 दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में, 1 श्री महन्त इंदिरेश हॉस्पिटल देहरादून में, 1 HNB बेस हॉस्पिटल श्रीनगर पौड़ी में व 2 सुशीला तिवारी गवर्नमेन्ट हॉस्पिटल हल्द्वानी में हुई है। वहीं 533 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 66.80 फीसदी है। वहीं अब भी 13,598 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा में 30, बागेश्वर में 13, चमोली में 67, चम्पावत में 9, देहरादून 430, हरिद्वार 149, नैनीताल 203, पौड़ी में 52, पिथौरागढ़ में 49, रूद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 19, उधमसिंहनगर में 117 और उत्तरकाशी में 39 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37,139 तक पहुंचा गया है। इनमे से 24,810 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 460 लोगों की मौत हो चुकी है। 155 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 11,714 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है