जनता को रंगीन सपनें दिखा रही भाजपा-कांग्रेस : आनन्द

देहरादून।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देवभूमि के लोगों को मुफ्त बिजली और पानी देने की बात कर जनता को बरगला रही है। जब वह10 सालों तक वह सत्ता में रही तो उसने जनता को सिर्फ डेनिस दी न कि बिजली, पानी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस जनता को झूठे सपने दिखा रही है। कांग्रेस पार्टी को तब जनता की सुध नहीं आई जब वह सत्ता में थीऔर आज कांग्रेस आम आदमी पार्टी की योजनाओं को चुरा कर उन पर काम करने का हवाला जनता को दे रही है। आनंद ने कहा कि आज कांग्रेस महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 25 लीटर पानी मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। आनन्द ने कहा कि पहले रावत पंजाब और राजस्थान में जनता को मुफ्त बिजली ,पानी दिलवाए उसके बाद उत्तराखंड की जनता को मुफ्त बिजली, पानी के सपने दिखाए। आनंद ने आरोप लगाए कि जब हरीश रावत को जनता ने मौका दिया और वे मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने जनता को मुफ्त बिजली, पानी देने के बजाए डेनिस पिलाने के बारे में सोचा । आम आदमी पार्टी दिल्ली माॅडल पर उत्तराखण्ड में काम करने जा रही है तो वे रावत आप की योजनाओं को चुरा कर जनता के सामने परोस रहे हैं। आनंद ने कहा कि जनता अब भाजपा और कांग्रेस की कथनी और करनी को समझ चुकी ही,और अब वह इन दोनों पार्टियों के बहकावें में आने वाली है। आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन दोनो पार्टियों की तरह हवा में बातें नहीं कर रही है । आप ने दिल्ली में एक मिसाल कायम की और वह जनता को दिख रहा है। आप उत्तराखण्ड भी दिल्ली की तर्ज़ पर विकास करेगी।