प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 38 हज़ार पार

- चार वर्षीय बच्ची समेत शुक्रवार को चार लोगों ने तोड़ा दम
- देहरादून में बढ़ रहे कोरोना के मामले
देहरादून। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 868 लोग कोरोना से संक्रमित मिले जबकि चार वर्षीय बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और संक्रमित लोगों की संख्या हेर दिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के 868 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1285 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 68.66 फीसदी है। वहीं अब भी 13,740 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में चार साल की एक बच्ची के साथ ही 42 व 45 वर्षीय महिला व 77 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई आज अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 28, चमोली में 21, चम्पावत में 07, देहरादून 359, हरिद्वार 106, नैनीताल 83, पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ में 09, रूद्रप्रयाग में 06, टिहरी में 10, उधमसिंहनगर में 161 और उत्तरकाशी में 19 मामले सामने आये हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38,007 तक जा पहुंचा है। इनमे से 26,095 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 464 लोगों की मौत हो चुकी है। 155 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 11,293 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार चल रहा है।