दो दिन से लापता पुजारी का शव मिला

सतपुली।  कल्जीखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत  पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं की ग्राम पंचायत थापला के ग्राम कांसदेऊ स्थित शिव मंदिर के लापता चल  रहे पुजारी का शव शुकवार को ग्रामीणों को पानी गदेरे नामक तोक के पास से मिला। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि गुलदार या अन्य किसी जानवर  के हमले से पुजारी की मौत हुई है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं की ग्राम पंचायत थापला के ग्राम कांसदेऊ स्थित शिव मंदिर में रमेश गिरी उर्फ रामप्रसाद पुत्र मोहनलाल उर्फ आनंद गिरी महाराज निवासी ग्राम थनूल पुजारी थे। 17 सितंबर से मंदिर के कपाट न खुलने  व पूजा न होने पर ग्रामीण पुजारी को लेकर जानकारी जुटाने लगे। ग्रामीणों ने सोचा की पुजारी कहीं गए हुए होंगे और कुछ समय बाद आ जाएंगे। लेकिन  लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी मन्दिर के कपाट नही खुले तो गाऊं वालों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। लगातार तलाश करने के बाद ग्रामीणों को पुजारी का शव मन्दिर से  कुछ पर मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना राजस्व पुलिस को दी। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि पुजारी को गुलदार या फिर अन्य किसी जीव के हमले से मौत हुई है। नायब तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि ग्रामीणों का अंदेशा है कि पुजारी को जंगली जानवर द्वारा मारा गया होगा। इस मामले में वन विभाग को सूचित किय गया जिससे उसके अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राजस्व पुलिस के साथ पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और  मौका मुआयना किया। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए पौडी भेज दिया है। पुजारी की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएंगी। पुजारी की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *