40 हज़ार हुई कोरोना संक्रमित की संख्या, आज हुई 14 मौतें

आज कोरोना संक्रमित 14 लोगो की हुई मौत
पौडी जनपडब्मे मिले 99 संक्रमित
देहरादून में मील 668 कोरोना पॉजिटिव
देहरादून । कोरोना का दायरा प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है ओर प्रति दिन संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2078 लोग कोरोना संक्रमित मिले । जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 40,085 हो गयी है। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना से -2078 संक्रमित मिले और कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं 878 लोग आज स्वस्थ हुए। जबकि 21, 28 व 39 की उम्र के युवाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब राज्य में 20.78 दिनों में मामले दो गुने हो रहे हैं।
शनिवार शाम सात बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चंपावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, यूएस नगर में 397 व उत्तरकाशी में 67 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि अल्मोड़ा के 7, बागेश्वर के 24, चमोली के 7, चंपावत के 30, देहरादून के 201, हरिद्वार के 72, नैनीताल के 79, पौड़ी के 20, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी में 41, यूएस नगर में 325 व उत्तरकाशी में 22 लोग आज स्वस्थ हुए। वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 80 वर्षीय बुजुर्ग एवं 28 वर्षीया युवती, दून में 50 वर्षीय व्यक्ति व एसटीएच हल्द्वानी में 60 वर्षीय तीन , 21, 39, 49, 65, 73 वर्षीय एक-एक पुरुषों एवं 66 व 80 वर्षीय महिलाओं की मौत हो गई।