कोरोना से ऋषिकेश कांग्रेस महानगर अध्यक्ष का निधन

देहरादून। ऋषिकेश कांग्रेस महानगरअध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया, वह कोरोना पॉजिटिव थे और एम्स में उनका इलाज चल रहा था। मिश्रा के निधन से कांग्रेस में राज्य भर में शोक की लहर है। कांग्रेस ने आगामी एक सप्ताह के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का 22-23 सितंबर को होने वाला उत्तराखंड दौरा भी स्थगित हो गया है। तीर्थनगरी कांग्रेस नगर अध्यक्ष शिवमोहन मिश्रा का शनिवार को एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।बताया जा रहा है कि वह कोरोना से संक्रमित थे। एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत शिव मोहन मिश्रा व उनका पूरा परिवार कई पीढ़ियों से कांग्रेस के लिए समर्पित था। दिवंगत शिव मोहन मिश्रा के पिता स्व. कमल नारायण मिश्रा पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं।