भिकियासैंण क्षेत्र में गुलदार ने बनाया बालिका को निवाला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में शनिवार देर शाम को आंगन में बच्चों के साथ खेल रही सात वर्षीय बालिका को गुलदार उठाकर ले गया। खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बालिका का शव बरामद हुआ। गुलदार के धमक से क्षेत्र में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है। अल्मोड़ा जनपद में आदमखोर गुलदार की धमक रुकने का नाम नही ले रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के बाड़ीकोट निवासी गिरीश सिंह की 7 साल की बेटी दिव्या अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने दिव्या को बच्चों के बीच मे से दबोच लिया और जंगल की ओर भाग गया। साथ के बच्चों ने तुरन्त शोर मचा दिया और घर को ओर भाग गए। सूचना पर ग्रामीण तुरन्त गुलदार के पीछे दौड़ पड़े लेकिन वह ओझल हो गया। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पे पहुची और टीम व ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाया तो घटनास्थल से थोड़ी दूर झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।साथ ही वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।