अधिकांश राज्यों में नहीं खुलेंगे सोमवार से स्कूल

दस राज्यों में कल से खुलेंगे स्कूल

अधिकांश राज्य नहीं खोलेंगे स्कूल

नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में छह माह के बाद कोरोना काल के बीच कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलें खुल रहे हैं।वहीं कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को नही खोलने का निर्णय लिया है। 21 सितंबर से गिने-चुने राज्‍यों में ही कक्षा 9 से 12वीं तक के स्‍कूल खुल रहे हैं। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार पहले ही स्कूलों को न खोलने का निर्देश दे चुकी है, जो स्कूलें खुल रहे हैं इन स्कूलों में शुरू में 50% टीचर्स और स्‍टाफ के साथ स्‍कूल खुलेंगे। बच्‍चे स्‍कूल में तभी दाखिल हो सकेंगे जब उनके पास पैरेंट्स की रिटेन परमिशन होगी।  मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग अनिवार्य हैं, एंट्री पर थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी। खुले में क्‍लासेज नहीं लगनी हैं, साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट ऐसा होगा जिससे स्‍टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी हो। छह माह के लंबे अतंराल के बीच देश के कुछ राज्यों में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलें खुल रहे हैं, वहीं अधिकांश राज्यों ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों कोबन्द रखने का फैसला लिया है। गुजरात मे स्कूलों को दीपावली के बाद खोलने की संभावना हैं। ओहि बिहार भी छठ पूजा और विस् चुनाव के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के महाराष्ट्र कोरोना से असब्से ज्यादा संक्रमित है, यहां स्कूलों को कब खोला जाएगा अभी कोई निर्णय नही हुवा है। उप्र ने भी फिलहाल स्कूलों को खोलने से मना कर दिया है, दिल्ली सरकार भी पहले ही स्कूलों को  खोलने के लिए न बोल दिया है। बंगाल सरकार भी  स्कूलों  को नही खोल रही हैं।। झारखण्ड,छतीसगढ़ में भी कोरोना के चलते स्कूल नही खुलेंगे।कर्नाटक में भी सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलने पर रोक लगा दी है। हालांकि अपने डाउट्स के लिए स्‍टूडेंट्स स्‍कूल जा सकते हैं, मगर क्‍लासेज नहीं चलेंगी।

इन राज्यों में खुलेंगे स्कूलें

मध्‍य प्रदेश ने कोरोना के बीच आंशिक रूप से स्‍कूल खोलने का निर्णय तो लिया है लेकिन क्‍लासेज नहीं लगेंगी।वहीं राजस्‍थान में स्‍कूल खुल रहे हैं लेकिन कई प्राइवेट स्‍कूल बंद  रहेंगे। इसके साथ ही हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़,नागालैंड, मेघालय, जम्मू कश्मीर, आंध्ररप्रदेश में कोरोना के बीच स्कूल खुलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *