कोरी घोषणाएं कर जनता में भ्रम फैला रही राज्य सरकार : आनन्द

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवा डबल इंजन वाली सरकार को कभी माफ नहीं करेगा। झूठे वादे कर कर सत्ता हथियाने वाली बीजेपी सरकार कि नाकाम नीतियों से आज प्रदेश का युवा परेशान है, और रोजगार के साधन न होने से इधर,उधर भटकने को मजबूर है। आनन्द ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने जनता से बड़े-बड़े वायदे किए थे। भाजपा ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देगा, लेकिन बीजेपी ने युवाओं को नौकरी देना तो दूर बल्कि लोगों के काम धंधे बंद कराने का कार्य किया है । आनंद ने कहा की हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार झूठी और कोरी घोषणाएं कर सिर्फ भ्रम फैला रही है, जबकि प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 14 फ़ीसद के पार पहुंच गया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे और आम आदमी पार्टी बेरोजगार युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ देगी।