कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 40,963, आज हुई 13 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और यह कम होने का नाम नही ले रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पहाड़ी जिलों में भी मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 878 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 855 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 67.93 फीसदी है। वहीं अब भी 11,649 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं आज 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई । मृतकों में 28 साल से लेकर 86 साल तक के लोग शामिल हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितो का कुल आंकड़ा 40,963 पहुँच गया है। स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 27,828 व उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों की संख्या 12,455 एवं मृतकों की संख्या 491 हो गई है।
शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 17, बागेश्वर में 2, चमोली में 14, चंपावत में 11, देहरादून में 408, हरिद्वार में 176, नैनीताल में 48, पौड़ी में 55, पिथौरागढ़ में 31, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 48, यूएस नगर में पिछले कई महीनों में सबसे कम मात्र 11 एवं उत्तरकाशी में 31 मामले आए हैं। वहीं अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 9, चमोली में 4, चंपावत में 1, देहरादून में 429, हरिद्वार में 125, नैनीताल में 42, पौड़ी में 6, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 62, यूएस नगर में 153 व उत्तरकाशी में 5 सहित कुल 855 संक्रमित ठीक हो गए। जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 28 वर्षीय महिला एवं एसटीएच हल्द्वानी में 54, 57, 70 व 75 की उम्र के एक-एक एवं 74 वर्षीय दो लोगों सहित राज्य में कुल 13 लोगो की कोरोना से मौत हुई