‘आप’ का मसूरी पालिका भवन में प्रदर्शन

मसूरी। मसूरी नगर पालिका शिफन कोर्ट में बेघर की गई जनता के लिए भूमि आवंटन कर शासन को उनके लिए घर बनाने की मांग को लेकर मसूरी पालिका भवन के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी ने पालिका बोर्ड से अविलंब बोर्ड की बैठक बुलाकर निर्माणाधीन मैसनिक लॉज बिल्डिंग को शिफन कोर्ट से बेघर किये गए लोगों के नाम करने की मांग की। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने मसूरी के शिफन कोर्ट की गरीब जनता को उनका हक़ और न्याय दिलाने के लिए मसूरी पालिका भवन के बाहर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पिरशाली ने कहा कि कोरोना काल व बरसात के मौसम में मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक की राजनीति शिकार बनी मसूरी, शिफन कोर्ट की मजबूर जनता आज अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गवां कर बेघर हो गए हैं और अपने बुजुर्ग, महिलाएं एवं छोटे बच्चे दरबदर की ठोकर खा रहे हैं। पिरशाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन बेघरों के हक के लिए सडकों पर उतर कर उनके लिए लड़ाई लड़ेगी ओर जंग तब तक जारी रहेगी जब तक इन बेघर लोगों को उनका हक नही मिल जाता। पिरशाली ने कहा कि 30 सालों से रह रहे इन लोगों को बिना पूर्ववास योजना बनाये ही उनके आशियानों को तोड़ कर उनको बेघर कर दिया गया जो कि गलत है। कोरोना संकट के चलते इनके पास रोजगार भी नही है और वह एक,एक दाने को तरस रहे हैं।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पालिका बोर्ड से अविलंब बोर्ड की बैठक बुलाकर निर्माणाधीन मैसनिक लॉज बिल्डिंग को शिफन कोर्ट से बेघर किये गए लोगों के नाम करने और इनकी स्थायी व्यवस्था की लिखित रूप में की जाय। तब तक इनके रहने के उचित बंदोबस्त करने की मांग की है।