सतपुली में नयार नदी में डूबकर युवक की मौत

सतपुली। सतपुली के नयार नदी में नहाने उतरे एक युवक की डूब कर मौत हो गई। बचाव दल एवं स्थानीय तैराकों ने एक घण्टे की कड़ी मशख्त के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला और 108 क माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को पुल के नीचे युवक के डूबने की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। एसडीआरएफ भी मौके पर पहुच गई और युवक के बचाव के लिये सर्च अभियान चलाया। पानी की गहराई अधिक होने के कारण दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूचना पर स्थानीय तैराक भी मौके पे पहुँचे और युवक की तलाश में जुट गए। एक घण्टे चले सर्च अभियान के बाद युवक को नदी से निकाल कर एसडीआरएफ के जवानों ने पम्पिंग देकर युवक को बचाने का पूर्ण प्रयास किया । उसके बाद युवक को 108 के माध्य्म से संयुक्त अस्पताल सतपुली ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष के अनुसार उन्हें 2 बजे युवक के डूबने की सूचना मिली थी। मृतक युवक का नाम अमन असवाल(19),पुत्र यशपाल सिंह असवाल ग्राम नगर, पोओ मवाधार, प्रखड कल्जीखाल है। बताया जा रहा कि वह गाँव से सतपुली कुछ काम से आया था और अत्यधिक गर्मी के चलते अपने साथी के साथ पुल के नीचे नहाने के लिए चले गए। जैसे ही वह नदी में उतरा वह डूब गया।