उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41हज़ार पार

- सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
- अब तक 501 लोगो ने कोरोना से गवाईं जान
- देहरादून में लगातार बढ़ रही कोरोना कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ओर प्रति दिन आंकड़े बढ़ते जा रहा है। अकेले उत्तराखंड में 501 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी होने के बावजूद अनलॉक 4 में अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को ढील दी गई है। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन का अनुसार राज्य में 814 लोग कोरोना से संंक्रमित पाए गए हैं । वहीं 1172 संक्रमित लोग उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए । वहीं रिकवरी रेट 69.42 फीसदी है। वहीं अब भी 12,510 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं आज 10 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 30 साल से लेकर 89 साल उम्र तक के लोग शामिल हैं, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। सोमवार को एम्स ऋषिकेश में 2, दून मेडिकल कॉलेज में 5 व सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में 3 लोगों की मौत हुई है।सोमवार को अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 05, चमोली में 09, चम्पावत में 13, देहरादून 309, हरिद्वार 110, नैनीताल 111, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 04, रूद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 23, उधमसिंहनगर में 95 और उत्तरकाशी में 22 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41,777 तक जा पहुंचा है। इनमे से 29,000 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 501 लोगों की मौत हो चुकी है। 201 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 12,075 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।