कोरोना से देशभर में 88,935 लोगों की मौत, 55 लाख से अधिक संक्रमित

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या में लगातार बढ़ रही है। मंगलवार (22 सितम्बर) को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 ,62 482 लाख के पार हो चुकी है। बीते 24 घन्टों में 74,903 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि1,053 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 88,935 पहुंच गया है। बीते चौबीस घंटों में रिकॉर्ड 1,01,468 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक होने वालो की कुल संख्या 45 लाख के करीब पहुंच गई है। अब तक 44,97,867 ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। गौरतलब है कि अकेले सितंबर महीने में ही अब तक 19,41,238 नए मामले आ चुुके हैं। वहीं 17,23,066 लोग ठीक हुए हैं और 24,466 मरीजों की मौत हुई है। सितम्बर माह में कोरोना अधिक घातक रहा है । देश में कुल 236 दिनों में 55 लाख कोरोना के मामले सामने आए हैं और 88935 लोगों की मौत हुई है जो बेहद चिंता का विषय है।