पेट्रोल-डीजल के दाम घटे

नई दिल्ली/ देहरादून। तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को  मंगलवार को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में 8 पैसा व 15 पैसे की कमी की है। डीजल की कीमतों में  लगातार छठे दिन भी मामूली गिरावट आई है।   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 81.06 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है,  जबकि डीजल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट केे    साथ 71.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गया हैै ।  वहीं देहरादून के भी, डीजल, पेट्रोल की कीमतों में भी मामूली गिरावट आई। दून में पेट्रोल के दाम 82,11 पैसा  जबकि डीजल 71,93 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई  में पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर , डीजल 76.72 रुपये प्रति लीटर  मिल रहा है।  कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर  डीजल 74.80 रुपये प्रति लीटर पर  मिल रहा  है। वहीं हरिद्वार में डीजल 71,28 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल    बिक रहा है। पौड़ी जनपद में मंगलवार को 71,97 डीजल, व पेट्रोल 82,13 पैसा प्रति लीटर बिक रहा है। उत्तराखंड में सबसे महंगा चमोली जनपद में है। यहां पेट्रोल 84,34 ओ डीजल 74,22 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। नैनीताल में पेट्रोल 81,55 जबकि डीजल 71,82 पैसा प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं पिथौरागढ़ में पेट्रोल 83,81, डीजल 73,71 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है।उधमसिंह नगर में पेट्रोल का मूल्य पूरे राज्य में सबसे कम है। यहां पेट्रोल 81,74, डीजल 71,65 प्रति लीटर मिल रहा है। रुद्रप्रयाद में डीजल 73,35, जबकि पेट्रोल 83,63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। नई टिहरी में डीजल 72,36 जबकि 82,65 लीटर पेट्रोल मिल रहा है। चम्पावत में डीजल 71,96  व पेट्रोल 82,10 आरती लीटर है। बागेश्वर में डीजल 72,11 व पेट्रोल 82,59 प्रति लीटर बिक रहा।अल्मोड़ा में पेट्रोल 82,32 व डीजल72, 9 पैसे प्रति लीटर  मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *