राज्य में 42 हजार पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 874 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1107 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 70.59 फीसदी है। जबकि, आज 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों में 45 साल से लेकर 80 साल उम्र तक के लोग शामिल हैं, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। मंगलवार 874 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 1107 लोग स्वस्थ हुए। वहीं 10156 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 10891 के नमूने लिये गए। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 42,651 हो गई है। 30,107 ठीक हुए हैं। प्रभावी संक्रमितों की संख्या 11,831 हैं। अबतक कोरोना से 512 की मौत हो चुकी है। मंगलवार शाम साढ़े सात बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 368, यूएस नगर में 158, नैनीताल में 76, हरिद्वार में 62, अल्मोड़ा में 34, बागेश्वर में 12, उत्तरकाशी में 43 सहित 874 मामले आए हैं। वहीं आज हल्द्वानी में तीन, एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कॉलेज में पांच एवं श्रीनगर में एक सहित 11 संक्रमितों की मौत हो गई।