कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से उत्तराखंड के कई माननीय भी संक्रमित हो चुके हैं। विस् अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा ह्रदयेश, खटीमा विधायक पुष्कर धामी, सदन में विपक्ष के उप नेता करन माहरा कोरोना की चपेट में हैं। अब कोटद्वार विस् क्षेत्र के विधायक डॉक्टर हरक सिंह रावत भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। 23 सितम्बर को होने वाले विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले कई विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अब वन मंत्री हरक सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र संग एक कार्यक्रम में भाग लिया था।