वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, दो की मौत

रुड़की। रुड़की में बीती देर रात एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। उसे देहरादून के दून अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक में अनुज कुमार 27 वर्ष पुत्र मेहन्दर निवासी ग्राम भोपा जिला मुजफ्फरनगर, सुनील कुमार 29 वर्ष पुत्र कृष्णपाल निवासी खतौली जिला मुजफ्फरनगर व कैलाश 32 वर्ष निवासी झांसी मध्यप्रदेश सवार थे।
तीनों औद्योगिक क्षेत्र में अलग-अलग फैक्टरियों में काम करते थे। तीनों एक बाइक पर सवार होकर रुड़की की ओर आ रहे थे। जहां रुड़की देहरादून हाईवे पर रायपुर चैक के पास रुड़की की ओर से आ रही स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अनुज कुमार और कैलाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील कुमार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग वाहन को छोड़कर फरार गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *