प्रदेश में 43,720 कोरोना से संक्रमित, अब तक 529 मौतें

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 1069 से मामले आए, वहीं आज अब तक के सर्वाधिक 17 संक्रमितों की मौत हुुई। मृतकों में 30 साल से लेकर 94 साल उम्र तक के लोग शामिल हैं। आज देहरादून जिले में सर्वाधिक 318, यूएस नगर में 237, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, बागेश्वर में 21, अल्मोड़ा में 7, चमोली में 58, चंपावत में 7, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 31 व उत्तरकाशी में 53 मामले आए। इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 43,720 तक जा पहुंचा है। इनमे से 31,123 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 529 लोगों की मौत हो चुकी है। 201 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 11,867 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।