बैठक से पहले गांवों का दौरा करें अफसर

ऊखीमठ। मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में लोक योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना के रेखीय विभागों के बैठक में योजना की जानकारी दी गई। मुख्यविकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में विकास कार्यों से संबंधित प्रथम बैठक है। विकास कार्यों का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक निर्वहन हो इसके लिये सभी विभाग को टीम वर्क के रूप में अपना योगदान देना होगा। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को कोविड 19 के मानकों – सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग आदि का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम में आयोजित होने वाली बैठक से पूर्व अधिकारियों को गाँव का भ्रमण कर बैठक की तिथि से सदस्यों को अवगत कराने को कहा।
बैठक में डीपीआरओ बसन्त सिंह मेहता ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की कार्य योजना रेखीय विभाग की उपस्थिति में बनाई जाएगी, जिसमे 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2020 तक लोक योजना अभियान कर अंतर्गत सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2021-22 का तैयार किया जाएगा।इस अवसर पर डीडीओ मनविंदर कौर, एपीडी रमेश कुमार, डीएचओ योगेंद्र सिंह, एडीपीआरओ बुद्धि वल्लभ रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।