कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 44,404, थलीसैंण में मिले 16 संक्रमित

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। राहत वाली बात यह रही कि गुरुवार को अन्य दिन के मुकाबले संक्रमितों की संख्या कम रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 684 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,404 तक पहुंच गई। वही आज 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जबकि 32154 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वही 11507 केस अभी भी एक्टिव हैं। जबकि 542 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज अल्मोड़ा 114, बागेश्वर 03, चमोली 17, चंपावत 05, देहरादून 161, हरिद्वार 80, नैनीताल 58, पौड़ी 32, पिथौरागढ़ 27, रुद्रप्रयाग 14, टिहरी 0, ऊधमसिंह नगर 131 एवं उत्तरकाशी में 42 मामले सामने आए हैं। वहीं पौडी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे लोगो मे हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं थलीसैण कस्बे में आज थलीसैंण मुख्यालय में आज 16 कोरोना वायरस संक्रमित मिले।यहां के पोस्ट आफिस में कोरोना दे दस्तक दे दी है।गुरूवार को जिले में 32 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। पौड़ी जिले के कोटद्वार में दस, कल्जीखाल में एक, टिहरी में एक, पौड़ी में लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार स्थित डीएफओ कार्यालय के एक कर्मचारी और उसकी पत्नी व केनरा बैंक की बीइएल शाखा के एक कर्मचारी में भी कोरोना वायरस मिला है। लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय व केनरा बैंक की बीइएल शाखा को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। डीएफओ कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी और उसकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि केनरा बैंक की शाखा के एक कर्मचारी में भी कोरोना वायरस पाया गया है।