गुलदार के हमले में बालिका की मौत

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद में गुरुवार शाम को खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई 11 वर्षीय बालिका को मार डाला। गुलदार के धमक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार से जल्स अब जल्द निजात दिलाने की मांग की है।पिथौरागढ़ जनपद के छाना, दिगतोली गांव में गुरुवार को गौधुली के समय पशुओं के लिए चारा लेने गई बालिका को गुलदार ने निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार गाँव की धर्मेंद्र की 11 वर्षीय बालिका खेत मे पशुओं के लिए चारा काट रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए गुलदाए ने करिश्मा को दबोच लियाऔर घसीटते हुए ले गया। अन्य लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। घटना सायं पांच बजकर 45 के आसपास की बताई जा रही है।