अक्टूबर में भी स्कूल खुलने के आसार कम !

देहरादून। कोरोना संकट के चलते छह माह से बंद स्कूलों को खोलने के लिए सरकार ने अभी कोई भी योजना नहीं बनाई है। यह बात शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कही है। पांडेय ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्कूल खोलने के संबंध में मंत्रिमंडल के स्तर पर सामूहिक रूप से फैसला लिया जाएगा।
पांडेय ने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं, ऐसे में स्कूल खोलने पर विचार नहीं किया जा रहा है। आगे के हालात को देखते हुये मंत्रिमंडल ही इस पर अंतिम फैसला करेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन इस बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से शिक्षा मंत्री को स्कूल खोलने का निर्णय वापस ले लिया। इसके बाद 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय हुआ। अब लगातार कोरोना के बढ़ते संंक्रमण को देखते हुए एक अक्टूबर से भी स्कूल खुलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।