जहां हुआ सड़क का सर्वे, वहां हो रहा भूस्खलन

ऊखीमठ।  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत दैडा़ में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मनोज भटट् की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में सात शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जनता दरबार में सभी ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रधान योगेन्द्र नेगी ने मस्तूरा – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दैडा़ के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग का सर्वे सुरक्षित स्थान से करने की मांग की उनका कहना है कि जिस स्थान से स्वीकृत मोटर मार्ग का सर्वे हो चुका है उस स्थान पर भूधसाव हो रहा है जिस पर अधिशासी अभियन्ता ने  आश्वासन दिया की ग्रामीणों की आशा के अनुरूप मोटर मार्ग का सर्वे किया जायेगा। ग्रामीणों ने मस्तूरा के निचले हिस्से में आकाशकामिनी नदी के कटाव से हो रहे भूधसाव को रोकने हेतु सुरक्षा दीवालों का निर्माण किया जाय, जिस पर उन्होंने बताया कि सिचाई विभाग द्वारा डी पी आर तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने मस्तूरा – दैडा़ – बरंगाली – मक्कू पैदल सम्पर्क मार्ग के मरोम्मत की मांग की। ग्रामीणों ने विभिन्न तोको में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की जिस पर अधिशासी अभियन्ता मनोज भटट् ने बताया कि 2022 तक जल जीवन मिशन के तहत सभी तोको में पेयजल आपूर्ति की जायेगी। ग्रामीणों ने ताला – दुर्गाधार मोटर मार्ग के किमी चार पर स्कवर के पानी को अन्यत्र छोडने की मांग की । ग्रामीणों ने बरसात के समय भूस्खलन वाले तोक पापड़ी में दो तथा मस्तूरा में एक सामुदायिक अस्थायी हट बनाने की मांग की जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि यह प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जायेगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी जंगी लाल, वन पंचायत सरपंच जगदीश नेगी, दयाल सिंह नेगी, भगत सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह, राय सिंह, त्रिलोक सिंह, रघुवीर सिंह, गिरीश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी
  • वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *