45 हज़ार पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 13 की मौत

देहरादून। देवभूमि में कोरोना की रफ्तार जारी है। शुक्रवार को 928 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 928 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि, 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 1488 संक्रमित स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हजार 332 हो गए हैं। स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 33642 व प्रभावी संक्रमितों की संख्या 10,934 हो गई।
शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले में 51, बागेश्वर जिले में 21, चमोली में 65, चंपावत में 30, देहरादून में 203, हरिद्वार में 87, नैनीताल में 173, पौड़ी में 107, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 33, यूएस नगर में 117 व उत्तरकाशी में 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।