निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूल रहे स्टाम्प वाले : उक्रांद

देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन देकर देहरादून सदर तहसील व कचहरी देहरादून में जनता से स्टाम्प बिक्री में स्टाम्प की निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा आरोप लगाया है। उन्होंनेे मामले को को लेकर कार्रवाई कने के साथ ही,दाखिला खारिज पर लगे प्रतिबंध को तुरन्त हटाने की गुहार लगाई है। शनिवार को ukd के  कार्यकर्ताओं ने देहरादून में जनता से स्टाम्प बिक्री में स्टाम्प की निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा  वसूलने का विरोध किया और डीएम से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की। ukd  ने कहा कि देहरादून सदर तहसील व कचहरी देहरादून में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। स्टाम्प पेपर के नाम से लोगों से लूूूट खसूट की जा रही है। देहरादून सदर तहसील में आमजन की लगातार अव्यवस्थाओं और दाखिला-खारिज से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। वही कचहरी परिसर देहरादून में स्टाम्प बिक्री में स्टाम्प की निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैंसा जनता से लिया जा रहा है। 10 का स्टाम्प पर 10 रुपये से 50 रुपया ज्यादा लिया जा रहा है, उसी तरह से 100 रुपये के स्टाम्प पर भी ज्यादा पैंसा वसूला जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही जनपद देहरादून में जमीनों की रजिस्ट्री हो रही है। प्रशासन रजिस्ट्री शुल्क तो वसूल रहा है लेकिन जमीनों का दाखिला खारिज पर प्रतिबंध प्रशासन द्वारा लगाया गया है। जहाँ आमजन को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को भवन निर्माण में परेशानी आ रही है। बैंक से किसी को अगर लोन लेना हो तो दाखिला खारिज होना जरूरी है।  लॉकडावन से जहाँ दाखिला खारिज पर प्रतिबंध है, वही लॉकडावन के दौरान जमीनों की दाखिला खारिज सदर तहसील देहरादून से किये गये जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि कही न कही भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच की मांग डीएम से की।  इसके साथ ही उक्रांद ने देहरादून जनपद में दाखिला खारिज पर लगे प्रतिबंध को तुरन्त हटाने, लॉकडाउन के दौरान किए गए दाखिला खारिज किस आधार व किस आदेश पर किये गये इसकी जांच करने, देहरादून में स्टाम्प शुल्क निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैंसा वसूला जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नही है। अविलम्ब जिला प्रशासन स्टाम्प पर अवैध शुल्क वसूली की जांच कर अधिक मूल्य वसूलने वालों पर कार्रवाई की मांग डीएम से की।  इस अवसर पर सुनील ध्यानी, नवीन भदूला,नवीन वर्मा,राजेन्द्र नेगी,पीयूष सक्सेना,नरेस गोदियाल,किरण रावत कश्यप,राजेन्द्रजीत,मीनाक्षी सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *