हरिद्वार में मगरमच्छ ने किशोरी को बनाया निवाला

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र के पंडित पूरी गांव में तालाब में उतरकर फूल तोड़ रही किशोरी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। घटना इतनी जल्दी घटी की किशोरी को सम्भलने तक का मौका नही मिला।  किशोरी की दादी व अन्य लोगों से शोर मचाया लेकिन तब तक मगरमच्छ किशोरी को खींचकर गहरे पानी के अंदर ले गया।सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस और वन विभाग की टीम  ने सर्च अभियान चलाया करीब एक  घण्टे के बाद किशोरी का शव बरामद हुआ। घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है।पतंजलि में मगरमच्छ के धमक के बाद। आज लक्सर में मगरमच्छ ने एक किशोरी को मार डाला। जानकारी के अनुसार पंडितपुरी गांव निवासी मुन्नी देवी दोपहर लगभग एक बजे रेलवे लाइन के पास खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी उनके साथ में पोती शिवानी (13) पुत्री जयेंद्र भी थी।   दादी घास  काटने  में रम गई। इसी बीच शिवानी पास के तालाब के पास चली गई और वहां उगे फूल तोड़ने लगी। सही दौरान वह एक फूल जो तालाब के पास पानी मे खिला था उसको तोड़ने के लिए पानी मे उतर गई। जैसे ही शिवानी ने पानी मे पैर रखा तो तालाब से एक  मगरमच्छ ने शिवानी पर हमला कर दिया। किशोरी के चीखने,  चिल्लाने की आवाज पर उसकी दादी उस ओर दौड़ पड़ी। शोर सुनकर लोग उस ओर दौड़ पड़े लेकिन तब तक मगरमच्छ किशोरी को गहरे पानी के अंदर खिंच चुका था। मामले सूचना पुलिस व वन विभाग की टीम को दी गई। टीमों ने मौके पर पहुचकर सर्च अभियान चलाया। करीब एक घण्टे की मशख़्त के बात किशोरी के क्ष त, विक्षत शव बरामद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *