कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 46 हजार के पार

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देवभूमि में कोरोना के 949 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या प्रदेशभर में 46,281 हो चुका है। वहीं 1007 संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 34,649 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 566 लोगों की मौत हो चुकी है। 210 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 10,856 सक्रिय संक्रमित हैं। शनिवार को अल्मोड़ा जिले में 92, देहरादून में 295, हरिद्वार में 178, नैनीताल में 65, पौड़ी में 80, पिथौरागढ़ में 48, यूएस नगर में 63 व उत्तरकाशी में 59 मामले आए।