युवक पर किया गुलदार ने हमला
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गुलदार आंतक का पर्याय बन चुका है। पिथौरागढ़ तहसील के छाना गांव में बालिका को गुलदार द्वारा मारे अभी 48 घंटे भी नहीं हो पाए कि आज गुलदार ने एक युवक पर हमला करके उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हल्ला मचा कर किसी तरीके से गुलदार को भगाया , लेकिन तब तक गुलदार युवक के चेहरे को बुरी तरह लहूलुहान कर चुका था। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव धारापानी चंडाक निवासी ललित मोहन जोशी पुत्र हरगोविंद जोशी उम्र 43 वर्ष को शाम 4 बजे गुलदार ने हमला कर दिया जिस पर वह बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर उपस्थित लोगों ने किसी तरीके से उनको बचाया व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।