प्रशिक्षण के दौरान तेज हवा से पैराग्लाइडर हुआ अनियंत्रित
सतपुली। सतपुली के पास बिलखेत में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा हो गया। जिसमें एक पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल पैराग्लाइडर को उपचार के लिए आकस्मिक सेवा से हंस फाउंडेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एमआरआई की व्यवस्था न होने के कारण पैराग्लाइडर को हेलीकॉप्टर से देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया । जानकार के अनुसार बिलखेत में एक टीम का पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण चल रहा था, तभी लैंडिंग के दौरान जमीन से 15 फीट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडर हवा की तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गया। इस घटना में पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रशिक्षक की हालत अब सही है।