कई लोग आप में हुए शामिल

देहरादून। सोमवार को सैकडों लोगों ने आप का दामन थाम लिया। ईएसएस मौके पर आप मे शामिल हुए लोगों ने एक जुट होकर आप की नीतियों को घेर, घेर पहुँचा कर आप को मजबूत करने का संकल्प लिया सोमवार को राजपुर रोड विधान सभा के डांडीपुर मौहल्ला वार्ड 22 में एक बैठक का आयोजन किया । इस मौके पी की लोगों ने आप का दामन थामा। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील घाघट (पुर्व राजपुर )विधान सभा प्रभारी ने कहा कि 2022 मेंं होनें वाले विधानसभा चुनावः में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जीताकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा।बैठक में उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में सरिता गिरी, सीमा कश्यप , रोहित कुमार, रविन्दर सिहं , विक्की ठाकुर , गुरमीत सक्सेना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा कशयप ने किया।