तीर्थपुरोहित समाज के हकों की अनदेखी नहीं होगी : ममगाईं

ऊखीमठ। केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित सन्तोष त्रिवेंदी का भोलेश्वर महादेव में विगत 17 दिनो से अर्धनग्न अवस्था में केदारनाथ धाम की विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु चल रहा अनुष्ठान/ धरना चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद मंमगाई में लिखित आश्वासन के बाद जूस पी लाकर व ओकारेश्वर मन्दिर में वस्त्र ओढाकर समाप्त कर दिया । चार धाम विकास परिषद उपाध्यक्ष शिव प्रसाद मंमगाई ने तीर्थ पुरोहित समाज को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या के निराकरण हेतु शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी। बता दे कि केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित सन्तोष त्रिवेंदी देव स्थानम् बोर्ड में तीर्थ पुरोहित समाज के हक को यथावत रखने, केदारनाथ धाम में 127 भूमि धारकों को अनुबन्ध के अनुसार पूर्व की भांति अधिकार दिये जाने, गौरीकुंड से केदारनाथ तक आपदा प्रभावित का शीघ्र रोजगार शुरू करवाने तथा देव स्थानम् के अध्याय 6 के पैरा 22 को पूर्ण संशोधित करने की मांग को लेकर विगत चार माह से केदारनाथ धाम में अर्धनग्न अवस्था में अनुष्ठान / धरने पर थे, विगत दिनों 7 सितम्बर को केदारनाथ धाम में अचानक उनकी तवियत बिगडने से उन्हें उचित इलाज हेतु ऋषिकेश पहुंचाया गया था वहाँ भी वे कई दिनों तक अर्धनग्न अवस्था में अनुष्ठान / धरना देते रहे तथा 13 सितम्बर को ऊखीमठ के निकटवर्ती गाँव किमाणा के भोलेश्वर महादेव में अर्धनग्न अवस्था में अनुष्ठान/ धरना देते रहे ! इस दौरान उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट में आई! मंगलवार को चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद मंमगाई ने भोलेश्वर महादेव में उन्हें जूस पी लाकर व ओकारेश्वर मन्दिर में वस्त्र ओढाकर अनुष्ठान / धरना समाप्त करवाया। मंमगाई ने उन्हें व तीर्थ पुरोहित समाज को आश्वासन दिया कि तीर्थ पुरोहित समाज के हको की अनदेखी नहीं होगी तथा चार सूत्रीय मांगों पर शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी! इस मौके पर  पूर्व विधायक आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केशव तिवारी, गजपाल रावत, किशन अवस्थी, राजकुमार तिवारी सहित कई तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *