विभागों के एकीकरण से होगा कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के चलते जनता परेशान हैं। ध्यानी ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों और निर्णयों के चलते प्रदेश के आमजन के साथ राज्य कर्मचारी परेशान हैं। युवा कल्याण व खेल विभाग तथा कृषि व उद्यान विभागों का एकीकरण कर्मचारियों के हितों में नही है।उत्तराखंड क्रांति दल इसका विरोध करता है। उन्होंने कहा कि दल कर्मचारियों के हितों के साथ खड़ा है। उत्तराखंड क्रान्ति दल कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग का भी समर्थन करता है। केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल 2 अक्टूबर को गैरसैंण में राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि देगा।
शहीदों को नमन केे बाद विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फूकेगा। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने राज्य के लिये बलिदान दिया राजनीतिक पार्टियों ने उनके बलिदान को भुला दिया है। उक्रांंद शहीद आंदोनकारियों के सपनों को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण राज्य की स्थायी राजधानी का संकल्प भी शामिल था इसलिये दल शहीदों के और राज्य की अवधारणा को पूर्ण करने का संकल्प लेकर दल आगाज करेगा। गैरसैंण के लिये दल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक अक्टूबर को कूच करेंंगे।