उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट : उमा सिसोदिया

देहरादून। बुधवार सांय को आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई हाथरस की बिटिया को गाॅधी पार्क में श्रद्धांजलि दी और परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की। आम आदमी पार्टी ने महिला अस्मिता पर हुए हमले की निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के राज में उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है, अपराधियों के हौसले बुलंद है व जनता में भय का माहौल हैं। हर रोज बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और योगी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण हाल ही में हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीड़ि़ता को बचाया नहींजा सका। सरकार समय पर जागती तो एक बेटी को बचाया जा सकता था। आखिर किसे बचाने के लिए योगी सरकार सोती रही। उन्होंने का कि कल उप्र सरकार द्वारा जांच के वादे भी रात तक एक दिखावा बनकर रह गया। पीड़िता का अंतिम संस्कार परिजनों की गैर मौजूदगी में कर दिया गया। आखिर सरकार परिवार वालों से क्या छुपाना चाहती थी । सिसोदिया ने कहा कि मोदी का “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” नारा मात्र चुनावी नारा बनकर रह गया है। उत्तराखंड में भी महिलाओं पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सरकार द्वारा सख्त कदम उठाकर हाथरस प्रकरणमें जल्द सुनवाई पूरी कर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाये।