बुधवार को मिले1005 संक्रमित, आज हुई 20 कि मौत

देहरादून: । दो दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या होने के बाद तीसरे दिन यानि बुधवार को कोरोना मरीजों की तादात बढ़ गई। बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई स्वाथ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 1005 नए मामले पाए गए । वहीं 976 संक्रमित लोग उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि, 20 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है । इनमें से एम्स ऋषिकेश में 30 वर्षीय महिला, एसटीएच हल्द्वानी में एक 37 वर्षीय व्यक्ति सहित 5, रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में तीन, सेना अस्पताल रुड़की में तीन की मौत हुई।हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49,000 पहुंचा गया है। इनमे से 39,035 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 611 लोगों की मौत हो चुकी है। 243 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 9,111 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। बुुधवार को देहरादून में 336, हरिद्वार में 133 व नैनीताल में 112 मामले आने से कोरोना के खिलाफ जंग कुछ कमजोर हुई। अन्य जिलों में 100 से कम मामले आए।