15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार रात अनलॉक-5 से जुड़ी नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। आगामी 15 अक्टूबर से शर्तों के साथ सिनेमा हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा कंटेनमेंट जोन्स के बाहर के एंटरटेनमेंट पार्क और इस तरह की अन्य जगहों को भी खोलने की इजाजत दे दी है। , कंटेनमेंट जोन्स में 31 अक्टूबर तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा।
गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को चरणबद्ध तरीके से खोलने को लेकर राज्य सरकारें 15 अक्टूबर के बाद फैसला ले सकती हैं। 15 अक्टूबर से सभी सिनेमा हॉल, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक उड़ानों पर रोक जारी रहेगी।