ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव बनी सीमा पाठक

हल्द्वानी। विकासखंड हल्द्वानी के जयपुर खीमा ग्राम पंचायत की प्रधान सीमा पाठक को ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखंड का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है । सीमा पाठक के ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव बनने पर तमाम लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है। इधर सीमा पाठक ने कहा है कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसका भी बखूबी पालन करेगी व पंचायतों के सुंदरीकरण में प्रयास तेज किए जाएंगे । मोटाहल्दू क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी कीर्ति पाठक की धर्मपत्नी सीमा पाठक की ताजपोशी पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंद्रा हृदयेश, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी , जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट, डॉक्टर बालम बिष्ट, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, रमेश जोशी, विपिन जोशी, हेमा जोशी मीना भट्ट ललित सनवाल समेत अनेक ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा नगर पंचायत लाल कुआं के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *