कार टिहरी झील में समाई, चार डूबे, एक शव बरामद

नई टिहरी । देहरादून से ऊखीमठ जा रही कार नई टिहरी-बीपुरम मोटर मार्ग पर जीरो प्वॉइंट के पास अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए झील में समा गई । वाहन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने एक शव बरामद कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार देहरादून से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के लिए चली। काम के चलते ऋषिकेश हाइवे तोताघाटी के पास बन्द होने के कारण वाहन नई टिहरी होते हुए रुद्रप्रयाग, चमोली जा रही है। मंगलवार को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड के मयूर विहार से एक कार रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ तहसील के ग्राम मौली के लिए चली। कार में अभिषेक रावत उसकी बहन दीक्षा, आशु एवं अवतार सिंह सवार थे। कर को अवतार सिंह चला रहा था। लम्बे समय गुजरने के बाद भी जब कार गांव नहीं पहुँची तो परिजनों ने चारों लोगों को फोन किया लेकिन फोन नहीं लगे। लम्बा समय गुजरने के बावजूद जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी। इसके बाद परिजनों ने रात को ही मामले की सूचना टिहरी पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस लापता कार की तलाश में जुट गई। पुलिस तफ्तीश करते हुए टिहरी झील के जीरो बैंड के पास पहुँची तो उन्हें सड़क पर लगा पैराफिट टूटा और बैग भी दिखे जिसके बाद कार के झील में समाने की आशंका प्रबल हो गई। उसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलाकर झील में तलाश अभियान चलाया तो टीम को बृहस्पतिवार को कार सवार एक युवती का शव मिला। युवती की पहचान दीक्षा रावत(23) पुत्री युद्धवीर सिंह रावत ग्राम मौली ऊखीमठ के रूप में हुई। समाचार लिखे जाने तक अन्य लोगों की तलाश जारी थी।