हाथरस की घटना ने मानव को किया शर्मसार: रविन्द्र

डीएम के माध्मय से राष्ट्रपति को भेजा  ज्ञापन

आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

देहरादून। चंदपा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बिटिया मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर आमआदमी पार्टी ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बृहस्पतिवार को आप कार्यकर्ताओं ने दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बिटिया मामले की जांच की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा और मामले की  निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की, जिससे पीड़ित परिवार  को न्याय मिल सके। गौरतलब है कि सामूहिक दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बिटिया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 16 दिन तक संघर्ष करने के बाद दम तोड़ दिया था। आप के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द के नेतृत्व में गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने  कचहरी पहुँचकर डीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हाथरस की घटना पर रोष जताया और पीड़िता के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई। आनन्द ने कहा कि  हाथरस की बर्बरता मानव को शर्मसार करने वाली है।  घटना अंजाम देने वाले आरोपित  समाज के दुश्मन है वे ऐसे कार्य का अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। आनन्द ने कहा कि यदि आरोपितों के खिलाफ  जल्द से जल्द शख्त कानूनी कार्रवाई नहीं कि गई तो आप पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और जब तक पीड़िता के गुनाहगारों को सजा नहीं मिल जाती  उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता  में  आने से पूर्व बीजेपी ने  नारा दिया था  ‘ बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार योगी सरकार’ । उन्होंने  अब कहां है योगी सरकार जो 2 हफ्ते बीत जाने पर भी आज तक आरोपितों को पकड़ नहीं पाई । उन्होंने  कहा कि जब अपने तंत्र पर आघात हुआ तो योगी सरकार ने गाड़ी पलटवाकर फर्जी एनकाउंटर करवाया । अब कहां है वह सरकार जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है । इस मौके पर विशाल चौधरी ने कहा कि यह हमारे समाज को शर्मसार करने वाली घटना है उन्होंने कहा की हाथरस की  बेटी को इंसाफ दिला कर ही दम लेंगे । इस मौके पर सुनील धाघट, सरिता गिरी ,दीपक सेलवान, रजिया बेग ,प्रमोद कापरवान, अजय खत्री, डॉ राकेश काला, वीपिन खन्ना और जसबीर सिंह रनहोत्रा उपस्थित  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *