दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने काशीपुर में हुए भीषण अग्निकाण्ड में प्रभावित दुकानदारों को 5-5 लाख रूपये का तत्काल मुआबजा दिये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को लिखे पत्र में प्रीतम सिंह ने कहा कि एक ओर जहां व्यापारी एवं छोटे दुकानदार कोरोना महामारी की मार झेल रहे हैं तथा आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। पिछले छः माह से उनका व्यापार पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है, वहीं इस भीषण अग्निकाण्ड से उनकी दुकाने सामान सहित जल कर नष्ट होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस अग्निकाण्ड से पीडित व्यापारियों के सामने जीवन यापन का कोई साधन नहीं बचा हुआ है। अग्निकाण्ड से पीडित दुकानदारों के भविष्य को मद्देनजर रखते हुए उन्हें तत्काल रूप से राहत पहुंचाया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्हांेंने जनपद उधमसिहनगर के काशीपुर मे हुए अग्निकाण्ड के पीडित दुकानदारों को 5-5 लाख रूपये प्रति दुकानदार तात्कालिक मुआबजे के रूप में दिये जाने की मांग की।