49 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों की संख्या
संक्रमित कम लोग मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 364 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, जबकि 14 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। अब राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 49,248 हो गई है। वही कोरोना की चपेट में आकर 625 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 801 संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 80.89 फीसदी है। 13,650 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 243 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 8,544 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आज देहरादून में 62, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 50, पौड़ी में 39, रुद्रप्रयाग में 26 व यूएस नगर में 53 नए मामले आए हैं। वहीं देहरादून में 216, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 62, चंपावत में 46, पौड़ी में 32 सहित राज्य में 801 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं एम्स ऋषिकेश में 6, दून मेडिकल कॉलेज में पांच, एसटीएच हल्द्वानी में दो एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी में एक संक्रमित की मौत हुई है। मृतकों में दून मेडिकल कॉलेज में एक 27 वर्षीय युवक भी शामिल है।